उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ
लखनऊ में आज दोपहर बाद बदली के आसार
लखनऊ। अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को ही दिन का पारा 37.4 डिग्री पहुंच गया, जबकि रविवार को यह 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, रात का पारा 16.8 डिग्री से बढ़कर 19.4 डिग्री पहुंच गया। इस बीच आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने इस हफ्ते मौसम में बदलाव के आसार जताए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद बादल छा सकते हैं औरहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
आबोहवा पर लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है। शहर का एक्यूआई कई दिनों से बेहतर स्थिति में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को शहर का एक्यूआई 106 था। रात में कई जगह पटाखे जलाए जाने के बावजूद सोमवार को इसमें सुधार दिखा और 89 के साथ संतोषजनक स्थिति में रहा।