पंजाब

चंडीगढ़ मेयर चुनाव 30 जनवरी को , बिना पुलिस और समर्थकों के वोट देने आएंगे पार्षद

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव 30 जनवरी को होंगे। यह आदेश पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दिए हैं। चुनाव का समय सुबह 10 बजे है। प्रशासन ने हाईकोर्ट में डिटेल रिपोर्ट दाखिल कर बताया कि वह सुरक्षा कारणों के चलते 6 फरवरी से पहले चुनाव नहीं करा सकते। जिसके बाद कोर्ट ने 30 जनवरी को चुनाव कराने के आदेश दिए। कोर्ट ने आदेश दिया है कि जो भी पार्षद वोट देने के लिए आएंगे वह किसी पुलिस मुलाजिम के साथ नहीं आएंगे और न ही वह अपने किसी समर्थकों के साथ आएंगे।

वहीं पार्षदों को सुरक्षा देना चंडीगढ़ पुलिस का काम है। वहीं विजिटर्स गैलरी के लिए किसी समर्थक को पास नहीं मिलेंगे। दरअसल इससे पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने 6 फरवरी को चुनाव तय कर रखे थे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (Congress) का गठबंधन जल्दी चुनाव कराना चाहता था जिसे लेकर याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी। दरअसल, पहले 18 जनवरी को चुनाव रखे गए थे मगर प्रिसिडिंग ऑफिसर अनिल मसीह के बीमार होने के चलते चुनाव नहीं हो पाए थे।

Related Articles

Back to top button