राज्य

चंडीगढ़ अपना ही नहीं अब पड़ोसी शहरों का भी सीएंडडी वेस्ट रिसाइकिल करेगा

चंडीगढ़: चंडीगढ़ अब केवल अपना कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट को ही रिसाइकिल नहीं करेगा, बल्कि पड़ोसी शहरों के वेस्ट को भी बेस्ट में बदलेगा। इस वेस्ट से सीमेंट टाइल्स बनाकर इसका रीयूज होगा। इन टाइल्स को रोड साइड फुटपाथ, सड़क कार्य और बाड़ लगाने में इस्तेमाल किया जाएगा। चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित सीएंडडी वेस्ट प्लांट है। अब इस प्लांट में कास्टिंग यूनिट को मेनुअल की जगह आटोमेशन सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस मशीन की स्थापना के बाद उत्पादन क्षमता पांच गुना बढ़ जाएगी यानी मौजूदा क्षमता 2500-3000 यूनिट प्रतिदिन से बढ़कर 15000 यूनिट प्रतिदिन हो जाएगी। इसके अलावा इन उत्पादों के उत्पादन के लिए श्रमिकों की आवश्यकता भी काफी कम हो जाएगी जिससे संचालन लागत कम हो जाएगी। इस परियोजना की कुल लागत 162 लाख रुपये है, जिसमें पांच साल के लिए संयंत्र की रखरखाव लागत 27 लाख रुपये भी शामिल है। यह आटोमेशन वर्क पूरा होने के बाद चंडीगढ़ का यह प्लांट दूसरे शहरों के काम भी आएगा।

इस प्रोजेक्ट की एडवाइजर धर्म पाल ने आधारशिला रखी। एडवाइजर ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन तीन घटकों यानी क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी और स्मार्ट सिटी पर काम कर रहा है। क्लीन सिटी परियोजना के तहत कंस्ट्रक्शन और डेमोलेशन कचरे को वैज्ञानिक रूप से प्रबंधित करना होगा और आवश्यकताओं के अनुसार पुनर्नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में प्लांट का दौरा करने के बाद यह महसूस किया गया था कि प्लांट की क्षमता को 150 टीपीडी (टन प्रतिदिन) से बढ़ाना होगा और पड़ोसी शहरों से सीएंडडी वेस्ट को भी इसके रीसाइक्लिंग के बाद प्रसंस्करण और प्रयोग करने योग्य उत्पाद बनाने लिए स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने सीएंडडी वेस्ट प्लांट में आटोमेटेड कास्टिंग यूनिट के प्रावधान पर तेजी से काम करने और वेस्ट प्रोसेसिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए एमसी की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि निर्मित पीसीसी उत्पादों का उपयोग फुटपाथ, सड़क कार्य, बाड़ लगाने के कार्य में किया जाएगा।

ऐसे बनता है वेस्ट टू बेस्ट
मेयर रविकांत शर्मा ने कहा कि प्रसंस्करण संयंत्र 1-1.5 फीट आकार तक के स्टील को छोड़कर सभी सीमेंट, निर्माण विध्वंस कचरे को स्वीकार करता है, जिसे चार प्रकार के निर्माण सामग्री यानी रेत, 10 मिमी बजरी, 20 मिमी बजरी और 40 मिमी बजरी में कुचल और धोकर संसाधित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि पीसीसी कर्ब, पीसीसी चैनल, पीसीसी टाइल्स, पेवर ब्लॉक, सीमेंट कंक्रीट वर्क्स, बोलार्ड सहित सीमेंट कंक्रीट उत्पाद बनाने के लिए इस तरह की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button