

हेमवती नन्दन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
दूसरे क्वार्टर फाइनल में एक्सीलिया एफसी ने एजटेक एफसी को 2-0 से हराया। एक्सीलिया के लिए शाहरूख ने 25वें व हरेंद्र ने 43वें मिनट में गोल किए। तीसरे मैच में ओल्ड गोल्ड एफसी ने विनीत द्वारा 24वें मिनट में किए एकमात्र गोल से नेशनल पीजी कॉलेज को 1-0 से मात दी। हालांकि दोनों ही टीमों ने सधी शुरूआत की लेकिन ओल्ड गोल्ड इस भिड़ंत में भारी पड़ा। चौथे मैच में व्हाईट ईगल एफसी ने मानसरोवर एफसी को एकतरफा 2-1 से मात दी। व्हाईट ईगल से तापेाष ने 11वें व अमित ने 35वें मिनट में गोल दागे।
कल के सेमीफाइनल मैचः
चंद्रा एफसी बनाम एक्सीलिया एफसी, ओल्ड गोल्ड एफसी बनाम व्हाईट ईगल एफसी
दूसरे क्वार्टर फाइनल में एक्सीलिया एफसी ने एजटेक एफसी को 2-0 से हराया। एक्सीलिया के लिए शाहरूख ने 25वें व हरेंद्र ने 43वें मिनट में गोल किए। तीसरे मैच में ओल्ड गोल्ड एफसी ने विनीत द्वारा 24वें मिनट में किए एकमात्र गोल से नेशनल पीजी कॉलेज को 1-0 से मात दी। हालांकि दोनों ही टीमों ने सधी शुरूआत की लेकिन ओल्ड गोल्ड इस भिड़ंत में भारी पड़ा। चौथे मैच में व्हाईट ईगल एफसी ने मानसरोवर एफसी को एकतरफा 2-1 से मात दी। व्हाईट ईगल से तापेाष ने 11वें व अमित ने 35वें मिनट में गोल दागे।
कल के सेमीफाइनल मैचः
चंद्रा एफसी बनाम एक्सीलिया एफसी, ओल्ड गोल्ड एफसी बनाम व्हाईट ईगल एफसी