National News - राष्ट्रीयState News- राज्यTOP NEWS

घर बैठे आधार कार्ड में कर सकते हैं बदलाव, वोटर आईडी से जोड़ा जाएगा

नई दिल्ली: अब आप घर बैठे खुद ही अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in के अनुसार अगर आप अपने आधार में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो चांस मिलेंगे, लेकिन इसमें भी कुछ निय़म और शर्तें लागू होती हैं। वैसे UIDAI ने हाल ही में एक और अपग्रेड किया है जिसके चलते आप अब अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में अपना आधार जनरेट कर सकेंगे। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आधार कार्ड अब पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, हिंदी, बंगाली, गुजराती, मलयालम, मराठी, उड़िया और कन्नड़ में उपलब्ध होगा। अगर आप अपने आधार कार्ड की भाषा बदलना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर ऐसा कर सकते हैं। आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर या ऑनलाइन आवेदन करके अपने आधार नंबर में बदलाव का अनुरोध कर सकते हैं। वैसे पता (Address), फोटो (Photo) और मोबाइल नंबर (Mobile No.) बदलाव में कोई सीमा तय नहीं है।

  1. सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं और ‘MY Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Update Your Aadhaar’ पर जाएं।
  2. इसके बाद ‘Update your Demographics Data Online’ पर क्लिक करें।
  3. यहां क्लिक करते ही आप UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर पहुंच जाएंगे।
  4. आप डायरेक्ट https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर भी विजिट कर सकते हैं।
  5. अब यहां आप ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें।
  6. नए खुले पेज पर 12 डिजिट के आधार नंबर से लॉग-इन करना होगा
  7. इसके बाद स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा फिल करें और Send OTP पर क्लिक करें. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पहुंच जाएगा।
  8. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सबमिट करें.
  9. अब नए खुले पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. सपोर्टिंग डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ एड्रेस समेत डेमोग्राफिक डिटेल्स का अपडेशन और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के जरिए एड्रेस अपडेट
  10. नाम, जन्मतिथि, लिंग, पते में से किसी को डॉक्युमेंट प्रूफ के साथ अपडेट करने के लिए ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा’ पर क्लिक करना होगा।
  11. इसके बाद आपको जिस डिटेल को अपडेट करना है, उसका चुनाव करना होगा।
  12. सारे डीटेल्स फीड करने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आयेगा और उसे आपको वेरीफाई करना होगा। इसके बाद सेव चेंज कर देना है।

केंद्र सरकार जल्द नए चुनाव सुधार करने जा रही है। चुनाव आयोग की सिफारिशों के आधार पर इसके लिए चुनाव कानून चार प्रमुख संशोधन किए जाएंगे। इनमें पैन-आधार लिंकिंग की तरह आधार कार्ड को वोटर आईडी यानी मतदाता परिचय पत्र से जोड़ने का प्रावधान सबसे अहम होगा। इसके अलावा मतदाता सूची में सुधार, मतदान प्रक्रिया को और अधिक समावेशी बनाने, चुनाव आयोग को और ज्यादा अधिकार देने के कदम उठाए जाएंगे। आधार को वोटर आईडी से जोड़ने से डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र से होने वाली धांधली रोकी जा सकेगी। आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ना का फैसला स्वैच्छिक होगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निजता के अधिकार के फैसले को ध्यान में रखा जाएगा। इसके अलावा एक और बड़ा सुधार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए साल में चार बार अवसर देने का होगा। अभी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की कटआफ तारीख 1 जनवरी है।

Related Articles

Back to top button