राज्यस्पोर्ट्स

भारत-श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, ये रहा नया शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंकाई कैंप में कोरोना के कुछ मामले मिलने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से खेले जाने वाली सीरीज में बदलाव हुआ है. नए कार्यक्रम के अनुसार, शिखर धवन की कप्तानी में भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 18 जुलाई से करेगा, वही टी-20 सीरीज 29 जुलाई तक खत्म होगी.

मूल कार्यक्रम के मुताबिक, ये छह मैच पहले 13 जुलाई से 25 जुलाई तक होने थे. श्रीलंकाई टीम के हाल में इंग्लैंड दौरे से वापसी के बाद उसके बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और वीडियो एनालिस्ट जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव निकले थे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पुष्टि करते हुए बोला कि श्रीलंका दौरे के मैचों का नया कार्यक्रम आया है.

 

ये दिलचस्प है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रही थी, लेकिन उसे शुक्रवार देर रात तक इस परिवर्तन के बारे में पता तक नहीं था. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले वनडे के अनुसार तैयारी कर रही थी.

नया शेड्यूल

अब टीम इंडिया तीन वनडे मैच 18, 20 और 23 जुलाई को खेलेगी और तीन टी-20 मैच 25, 27 और 29 जुलाई को होंगे. सभी मैच कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

Related Articles

Back to top button