राज्यराष्ट्रीय

मोबाइल सिम कार्ड के नियम बदले, ज्यादा सिम नहीं रख सकेंगे

नई दिल्‍ली। आप अमूमन अपने पास कितने सिम कार्ड रखना पसंद करते हैं? ये सवाल इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि देश के टेलीकम्यूनिकेशन विभाग ने सिम कार्ड को लेकर एक नया नियम जारी कर दिया है जिसका असर आप पर पड़ सकता है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स (DOT) ने एक नया नियम निकाला है जिसके तहत एक ही शख्स के पास ज्यादा सिम रखने की छूट को खत्म करके इस पर लिमिट तय कर दी गई है. नई लिमिट के तहत 9 से ज्यादा सिम कार्ड (SIM card) रखने वाले यूजर्स को सभी सिम का वैरिफिकेशन कराना जरूरी होगा वर्ना इनको बंद कर दिया जाएगा.

ये है DoT का बड़ा आदेश

टेलीकॉम विभाग ने नया नियम निकाला है जिसके अंतर्गत 9 से ज्यादा सिम रखने वालों को सिम वैरिफाई कराने होंगे और अगर इनका वैरिफिकेशन (verification) नहीं कराया जाता है तो सिम बंद कर दिए जाएंगे. ये लिमिट जहां देश के सभी भागों के लिए नौ (9)है वहीं जम्मू एंड कश्मीर (Jammu and Kashmir) और असम-त्रिपुरा के अलावा बाकी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए ये सीमा छह (6) रखी गई है.

विस्तार में समझें आदेश

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. कल ही बताया गया है कि मोबाइल कनेक्शन ग्राहकों के पास मंजूरी से ज्यादा सिम कार्ड मिलने पर उन्हें ये सुविधा दी जाएगी कि वो जिस सिम को यूज करना चाहें उसे जारी रखें और बाकियों को बंद करा दें. हालांकि ये चालू रहने वाले सिम भी 9 से ज्यादा नहीं हो पाएंगे अगर वो वैरिफाइड नहीं हैं. विभाग ने इस बात का भी जिक्र अपने आदेश में किया है कि अगर उनके सर्वे में तय की गई 9 सिम कार्ड की लिमिट से ज्यादा सिम किसी के पास मिलते हैं तो उन सबको फिर से वैरिफाई किया जाएगा

Related Articles

Back to top button