बिहारब्रेकिंगराज्य

छपरा- टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन का 31 दिसम्बर तक होगा परिचालन

छपरा: रेलवे प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से टाटानगर के बीच चल रही पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसम्बर तक किये जाने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को दी।

उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड -19 के मानकों का पालन करना होगा।

08181 टाटा – छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वृहपतिवार एवं शुक्रवार को टाटानगर से 21.25 बजे प्रस्थान कर पुरूलिया से 23.30 बजे, दूसरे दिन अनरा से 00.03 बजे, आसनसोल से 02.00 बजे, चितरंजन से 02.21 बजे, मधुपुर जं. से 03.01 बजे, जसीडीह से 03.31 बजे, झाझा से 05.20 बजे, गिधौर से 05.31 बजे, जमुई से 05.45 बजे, माननपुर से 06.00 बजे, कियूल से 06.37 बजे, हाथीदह से 07.17 बजे, बरौनी से 09.25 बजे, बछवारा से 09.46 बजे, दलसिंहसराय से 10.03 बजे, नाजिरगंज से से 10.13 बजे, उजियारपुर से 10.28 बजे, समस्तीपुर से 11.17 बजे, खुदीराम बोस पूसा 11.36 बजे, ढोली से 11.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.25 बजे, गोरौल से 12.51 बजे, भगवानपुर से 13.02 बजे, हाजीपुर से 14.23 बजे, तथा दिघवारा से 14.56 बजे छूटकर छपरा 16.20 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़े: जानें क्या है आज का राशिफल 

वापसी यात्रा में 08182 छपरा-टाटा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 दिसम्बर तक प्रत्येक बुधवार, वृहपतिवार, शनिवार एवं रविवार को छपरा से 12.30 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 13.10 बजे, हाजीपुर से 14.30 बजे, भगवानपुर से 14.47 बजे, गोरौल से 14.57बजे, मुजफ्फरपुर से 15.45 बजे, ढोली से 16.08 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 16.25 बजे, समस्तीपुर से 17.10 बजे, उजियारपुर से 17.20 बजे, नाजिरगंज से 17.29 बजे, दलसिंह सराय से 17.40 बजे, बछवारा से 18.20 बजे, बरौनी से 20.20 बजे, हाथीदह से 20.49 बजे, कियूल से 21.37 बजे, माननपुर से 21.53 बजे, जमुई से 22.10 बजे, गिधौर से 22.24 बजे, झाझा से 22.55 बजे, जसीडीह से 23.35 बजे, दूसरे दिन मधुपुर से 00.02 बजे, चितरंजन से 00.46 बजे, आसनसोल से 02.05 बजे, अनरा से 03.18 बजे, तथा पुरूलिया से 04.00 बजे छूटकर टाटानगर 06.20 बजे पहुँचेगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button