खुशखबरी: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा अब नवंबर में होगी
नई दिल्ली: चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेसी ऑफ इंडिया ने स्पष्ट कर दिया है कि अब ये परीक्षा जुलाई के बजाय नवम्बर में होंगी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) को यह जानकारी दी।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यह चहता था कि कुछ समय के लिए परीक्षा आगे बढ़ा दी जाये। सुप्रीम कोर्ट ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए 29 जुलाई से होने वाली चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा की समीक्षा के लिए वक्त दिया था।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने आईसीएआई से कहा था कि सीए परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प दिया जाना चाहिए। आप अंतिम सप्ताह तक परीक्षा केंद्र के विकल्प को बदलने की अनुमति देंगे। वहीं आईसीएआई ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है।
वहीं, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए नवंबर परीक्षाओं के लिए फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन की तारीख को 31 अगस्त, 2020 तक पहले ही बढ़ा दिया था। संस्थान ने सूचित किया है कि जो उम्मीदवार फरवरी और मार्च के महीनों में, सीनियर सेकंडरी परीक्षा में एक या एक से अधिक पेपर में उपस्थित हुए थे, वे भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।