जीवनशैली

WhatsApp का तगड़ा फीचर, चार फोन से करें चैटिंग, बहुत आसान है तरीका

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर चार अलग फोन्स पर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस कर सकेंगे। खास बात है कि लिंक डिवाइसेज से सेंड और रिसीव किए गए मेसेज, मीडिया और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। कंपनी के अनुसार अगर यूजर का प्राइमरी डिवाइस लंबे समय तक इनऐक्टिव रहता है, तो लिंक डिवाइसेज से यूजर का अकाउंट ऑटोमैटिकली लॉगआउट हो जाएगा। वॉट्सऐप के अनुसार यह फीचर आने वाले दिनों में ग्लोबल यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

1- अपने दूसरे फोन पर वॉट्सऐप इंस्टॉल करें।
2- अब फोन नंबर से लॉग-इन करने की बजाय ‘Link to existing account’ पर टैप करें।
3- अब आपको एक QR कोड मिलेगा। इस कोड को सेटिंग्स में दिए गए ‘link a device’ ऑप्शन पर टैप करके प्राइमरी वॉट्सऐप फोन से स्कैन करें। यह बिल्कुल वॉट्सऐप वेब ओपन करने जैसा है।

जिस फोन में आपका वॉट्सऐप अकाउंट पहले से लॉग-इन है, वो आपका प्राइमरी डिवाइस हो जाएगा। अगर किसी वजह से आपका प्राइमरी डिवाइस 14 दिन तक इनऐक्टिव रहता है, तो सभी लिंक डिवाइसेज से आपका वॉट्सऐर अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा। खास बात है कि इस फीचर के जरिए कनेक्ट किए गए सेकंडरी डिवाइस पर एक साल तक की चैट हिस्ट्री को भी ऐक्सेस किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button