ज्ञान भंडार
गेंदबाजों के कमाल से चौहान स्पोर्टिंग अंतिम चार में
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सैयद मुर्तजा जैन (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे चौहान स्पोर्टिंग ने द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल में पार्थ क्रिकेट अकादमी को चार रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर चौहान स्पोर्टिंग ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 152 रन बनाए।
द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
करूणेश उपाध्याय व मो.सुहैल की सलामी जोड़ी ने 23-23 रन बनाए। प्रवीण (21), धर्मेंद्र कुमार (20) और साद खान व सैयद मुर्तजा जैन (16-16 रन) ने भी टीम को मजबूती दी। पार्थ अकादमी से मनीष यादव ने 26 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवैलियन वापस भेजा। रजत मधेशिया ने 34 रन देकर तीन विकेट झटके। आदित्य सिंह को एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्थ अकादमी पंकज सिंह (54 रन, 67 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और यश कुमार उपाध्याय (39 रन, 69 गेंद, तीन चौके) और आदित्य सिंह (13) की साहसिक पारियों के बावजूद निर्धारित ओवर में 148 रन ही बना सकी। चौहान स्पोर्टिंग से सैयद मुर्तजा जैन ने 19 रन देकर चार और गौरव पाण्डेय ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अफरोज खान व धर्मेंद्र कुमार को एक-एक विकेट मिला। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में लाइफ केयर का सामना चौहान स्पोर्टिंग और माइक्रोलिट क्लब का सामना नेशनल यंगस्टर से होगा।