स्पोर्ट्स

9 वर्ष बाद चैंपियंस लीग में विजेता बना चेल्सी, मैनचेस्टर सिटी हारा

स्पोर्ट्स डेस्क : पुर्तगाल के पोर्तो में हुए चैंपियंस लीग फुटबॉल के फाइनल में चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से मात देकर ख़िताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही चेल्सी ने कौच थॉमस ट्यूशेल के मार्गदर्शन में मैनचेस्टर सिटी का चैंपियंस लीग जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया.

चेल्सी ने 9 वर्ष बाद ये ख़िताब अपने नाम किया है. इससे पहले उसने वर्ष 2012 में ये ख़िताब अपने नाम किया था. काई हैवर्ट ने 42वें मिनट में चेल्सी की ओर से गोल दागा. पोर्तो में एस्टेडियो डो ड्रेगाओ में हुए फाइनल में जर्मनी की ओर से खेलने वाले हैवर्ट ने हाफटाइम से तीन मिनट पहले चेल्सी के लिए गोल दागा.

मैनचेस्टर सिटी फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार था. मैनचेस्टर सिटी ने कोच पेप गॉर्डियोला के मार्गदर्शन के पहली बार फाइनल में जगह बनायीं थी.

ये फाइनल मैच देखने के लिए 14000 से ज्यादा दर्शक मैदान में थे. इस मैच के लिए कुल क्षमता के एक तिहाई दर्शकों यानी 16500 दर्शकों को आने की मंजूरी थी.

तुर्की के इस्तांबुल में कोरोना की वजह से यात्रा पाबंदियों की वजह से इस मैच को पुर्तगाल स्थानांतरित किया गया था. चेल्सी ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 13 बार के विजेता रियल मैड्रिड मात देकर नौ वर्ष बाद फाइनल में एंट्री ली थी.

सिटी ने सेमीफाइनल में पिछले वर्ष के उपविजेता पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) को 2-0 से मात देकर पहली बार यूएफा चैंपियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई थी. पेप गॉर्डियोला के मार्गदर्शन में सिटी ने पिछले चार वर्षों में तीन बार प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

 

Related Articles

Back to top button