
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
चेष्टा, शिवम, रितेश और सोनाली सर्वश्रेष्ठ नौका चालक

सब जूनियर बालक सिंगल स्कल में शिवम निषाद, सब जूनियर बालक डबल स्कल में अभिलाष सिंह व युवराज सिंह, सब जूनियर पेयर्स में शशांक श्रीवास्तव व मनीष पटेल, जूनियर बालक सिंगल स्कल्स में रितेष गुप्ता, डबल स्कल में अमन भारती और आकाश निषाद ने स्वर्ण पदक जीते। मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा (सचिव, यूपी रोइंग एसोसिएशन) ने पुरस्कार प्राप्त किए।