उत्तर प्रदेशराज्य

छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का खुलासा! पत्नी-बच्चों को बनाया मुसलमान, बेटे का नाम रखा सलमान, पति बोला- ‘सब कुछ लुट गया’

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की गिरफ्तारी के बाद अब बलरामपुर में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला गैसड़ी थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चों के जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, बभनपुरा गांव के रहने वाले मुराली ने एसपी को दी गई तहरीर में बताया कि प्रेमपुर पुरैना गांव का रहने वाला इस्माइल उर्फ कल्लू उसकी पत्नी अनारकली और 2 बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद 18 अप्रैल 2024 को अनारकली और उसके दोनों बच्चों का जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया गया।

नाम और पहचान तक बदल दी गई
मुराली ने आरोप लगाया कि उसके बेटे पिंटू का खतना करवा दिया गया। बेटे का नाम सलमान और बेटी ननकन का नाम अंजुम रख दिया गया। धर्म बदलने के बाद इस्माइल, अनारकली और दोनों बच्चे एक साथ रह रहे हैं। मुराली अब अपनी एक बेटी और एक बेटे को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। इसके अलावा मुराली ने बताया कि उसने अपनी पत्नी अनारकली के नाम से तीन बिस्वा जमीन खरीदी थी, जिस पर अब इस्माइल कब्जा कर चुका है। मुराली ने बताया कि उसके साथ रह रही बेटी मंजू को भी इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन (लालच) दिया जा रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी फरार
एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी इस्माइल उर्फ कल्लू के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस्माइल की तलाश में जुटी है। यह भी सामने आया है कि इस्माइल की पहले से शादी हो चुकी है और उसकी पहली पत्नी से 7 बच्चे हैं।

नेपाल सीमा पर बड़े रैकेट की आशंका
पुलिस का मानना है कि भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाके में धर्मांतरण का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद जो कड़ियां जुड़ रही हैं, वे इस नेटवर्क की गंभीरता को दर्शा रही हैं।

Related Articles

Back to top button