राष्ट्रीय

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

नई दिल्ली:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को सूर्य की उपासना के पर्व छठ पूजा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, आस्था के पावन महापर्व, छठ पूजा पर देशवासियों को शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि इस वर्ष छठ मैया सभी देशवासियों को आरोग्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करे।

उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सावधानी से त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा आइए, छठ पूजा के शुभ अवसर पर प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लें तथा कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए पर्व मनाएं।

 

यह भी पढ़े: कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने आस्था के महापर्व छठ पर दी देशवासियों को बधाई 

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, श्रद्धालु देशवासियों को छठ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं…। यह शारदीय प्रकृति के उल्लास का उत्सव है…। उन्होंने कहा प्रार्थना करता हूं कि भगवान सूर्य अपनी सात्विक ऊर्जा और ऊष्मा से देशवासियों के जीवन को स्वास्थ्य, समृद्धि से प्रकाशित करें।

छठ पूजा में आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button