नई दिल्ली, 23 अगस्त, दस्तक टाइम्स, (ब्यूरो) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को लिखे गए पत्र में उनसे फिर से कांग्रेस का नेतृत्व संभालने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ”गांधी-नेहरू परिवार के प्रति कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं की आस्था अडिग रही है। वर्तमान में पार्टी के अंदर कुछ नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से वैचारिक असहमति की चर्चा आरंभ हो गई है। मेरा सभी पार्टी जनों से अनुरोध है कि चुनौती की इस घड़ी में एकजुटता बनाए रखें।”
उन्होंने लिखा है कि ”राहुल जी के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रभावी प्रदर्शन किया था तथा मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया था। देश को वर्तमान संकट की स्थिति से उबारने में आदरणीय सोनिया जी एवं राहुल जी ही एक मात्र आशा की किरण दिखाई देते हैं। हम सब कांग्रेस जन आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि देश के कांग्रेस पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं की आपके नेतृत्व में पूर्ण आस्था है।”
छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया ने राहुल गांधी से कहा है कि ”आपसे विनम्र अनुरोध है कि असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नई दिशा दिखाएं तथा कांग्रेस का नेतृत्व पुन: संभालें। ”