अपराध

छत्तीसगढ़: दुर्गा विर्सजन के दौरान थाने पर पथराव, 6 लोगों पर केस दर्ज

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में दुर्गा विसर्जन के दौरान उस समय बवाल मच गया जब लोगों ने वहां के एक थाने पर पथराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि मंगलवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान रात करीब साढ़े दस बजे सिटी कोतवाली थाने में हुए पथराव के आरोप में पुलिस ने छह लोगों— संजय कुमार ठाकुर, सागर गुप्ता, अयोध्या वर्मा, आकाश साहू, कमल सिंह और एक नाबालिग — के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को बिलासपुर शहर में दुर्गा उत्सव समितियां दुर्गा-प्रतिमा विसर्जन कर रही थी. जिला और पुलिस प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सादगी के साथ दुर्गा विसर्जन के लिये दिशा निर्देश जारी की थी।

उन्होंने बताया कि कुछ समितियों ने नियमों का पालन किया लेकिन स्थानीय गोड़पारा और तेलीपारा के दुर्गा उत्सव समिति के लोग भीड़ के साथ तेज आवाज़ में डीजे बजाते हुए झांकी निकाल रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ये झांकियां सिटी कोतवाली चौक पर पहुंची तब थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने समिति के पदाधिकारियों को नियमों का पालन करने और डीजे बंद करने के लिये कहा ।

ये भी पढ़ें: फोन पर बात करने के बाद घर से निकला था शख्स, दो दिन बाद मिला शव

उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य इससे सहमत थे लेकिन इसी दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर लाठी चार्ज करने का आरोप लगा दिया और बड़ी संख्या में थाना परिसर में जमा हो गए और वाद-विवाद करने लगे। धीरे-धीरे विवाद ने उग्र रूप ले लिया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने में पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में एक महिला आरक्षक इरफानी और गजेन्द्र शर्मा और एक मीडियाकर्मी को चोट पहुंची है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से हटाया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. बाद में पुलिस ने एक नाबालिग सहित छह लोगों को दौड़ाकर पकड़ लियाष पुलिस ने इस मामले में निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button