टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीख, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को एक बार फिर केंद्र सरकार से शहरों एवं नगरों में सब कुछ बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की जरूरत है कि मोदी सरकार कड़े सामाजिक और आर्थिक फैसले लेते हुए लॉकडाउन करे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से लगता नहीं है कि एक सुसंगत योजना बन सकी है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार लॉकडाउन पर विचार करे। उन्होंने कहा कि यह समय दुनिया से सीखने का है। अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य बंद हो गया है। जर्मनी में बवेरिया राज्य को लॉकडाउन किया गया है।

चिंदबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु द्वारा अपनी सीमाओं को बंद करने के लिए उनकी सराहना करता हूं। ई. पलानीसामी को मजबूत होना होगा और तुरंत लॉकडाउन की घोषणा करनी चाहिए।’

एक अन्य ट्वीट में उन्हंने कहा, ‘मैं तालाबंदी के करीब पहुंचने वाले उद्धव ठाकरे की भी तारीफ करता हूं। यह समय एक-एक कर कदम बढ़ाने का नहीं है। कठीन निर्णय लेते हुए सभी शहरों को लॉकडाउन किया जाना चाहिए।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि एक बार जब तमिलनाडु और महाराष्ट्र तालाबंदी की घोषणा करते हैं, तो केंद्र निर्णायक रूप से कार्य करने का साहस जुटा सकता है।

Related Articles

Back to top button