मुख्यमंत्री ने विधायकों से माँगा योगदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों से अपनी विधायक निधि से कोविड केयर फण्ड में एक करोड़ रुपये तथा अपना एक माह का वेतन दान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कोविड केयर फण्ड बनाने का निर्णय लिया है। इस फण्ड में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति अपनी सामथ्र्य के अनुरूप धनराशि का सहयोग प्रदान कर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान कर सकता है।
वैश्विक महामारी COVID-19 के संदर्भ में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश के माननीय विधायकों से संवाद स्थापित किया व उनसे प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा इस महामारी से लड़ने एवं जनकल्याण हेतु आरम्भ किये गए कार्यों में सम्पूर्ण रूप से सहयोग देने का आह्वान किया। pic.twitter.com/3hnetQywiC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 4, 2020
उद्दोग जगत से भी माँगा सहयोग
मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत से भी सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कोविड केयर फण्ड में आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया है। कोविड केयर फण्ड के माध्यम से राज्य के मेडिकल काॅलेजों में टेस्टिंग लैब्स की संख्या बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। क्वारेन्टाइन वाॅर्ड, आइसोलेशन वाॅर्ड, वेंटिलेटर्स की व्यवस्था के साथ-साथ एन-95 मास्क तथा पी0पी0ई0 के निर्माण की कार्ययोजना भी लागू की जाएगी। कोविड-19 के बेहतर उपचार के लिए प्रत्येक जनपद में लेवल-1, लेवल-2 तथा लेवल-3 हाॅस्पिटल की एक श्रृंखला स्थापित की जाएगी। टेलिमेडिसिन व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में यह फण्ड अत्यन्त महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।