पंजाब

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गायकों से की अपील: गीतों से हिंसा को न दें बढ़ावा

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबी गायकों की तरफ से फैलाए जा रहे ‘बंदूक संस्कृति’ और गैंगस्टरवाद के रुझान की निंदा करते हुये अपील की कि वह गीतों से हिंसा को बढ़ावा न दें। मान ने गायकों से उन्हें अपने अपने गीतों के जरिये समाज में हिंसा, नफ़रत और दुश्मनी को भड़काने से गुरेज़ करने की अपील की। उन्होंने गायकों से कहा कि कि वह ऐसे गीतों से समाज विरोधी गतिविधियों को तूल देने की बजाय पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के मूल्यों पर चलते हुये भाईचारे, शांति और सद्भावना की जड़ों को मज़बूत करने के लिए योगदान करें।

श्री मान ने गायकों से कहा कि वह पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रसार में रचनात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा, ”यह हमारा फर्ज़ बनता है कि ऐसे गायकों को अपने गीतों के जरिये हिंसा फैलाने की इजाज़त न दी जाये जो अक्सर नौजवानों ख़ासकर जल्दी प्रभावित होने वाले बच्चों को बिगाड़ते हैं। उन्होंने कहा कि गायकों ने यह अपील नहीं मानी तो सरकार उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Back to top button