मध्य प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री चौहान ने लोह पुरूष सरदार पटेल की पुण्य-तिथि पर किया नमन
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोह पुरूष, सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्य-तिथि पर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय सभागार में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद में एक किसान परिवार में हुआ। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। बारडोली सत्याग्रह के बाद उन्हें सरदार का नाम मिला, कालांतर में यह नाम उनके साथ जुड़ गया। सरदार पटेल भारत के पहले गृह मंत्री रहे और देश के एकीकरण में उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनका अवसान 15 दिसंबर 1950 को हुआ।