मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने पचमढ़ी में लगाया नीला गुलमोहर का पौधा
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पचमढ़ी में नीले गुलमोहर का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यों ने भी नीले गुलमोहर का पौधा लगाया। पचमढ़ी में रेशम केंद्र के सामने पाइन ग्राउंड में लगभग 35 नीले गुलमोहर के पौधे लगाए गए। नीला गुलमोहर, नीलमोहर के नाम से भी जाना जाता है। यह आरनामेंटल प्लांट है। इसका बॉटनिकल नेम जैकेरेंडा मायमौसी फोलिया है।