मुख्यमंत्री चौहान ने यूथ पंचायत के बाइक राइडर्स के साथ किया पौध-रोपण
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में यूथ पंचायत के बाइक राइडर्स के साथ नीम, पीपल, बरगद, कचनार और पारिजात के पौधे लगाए। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर उनके योगदान का स्मरण कर श्रद्धांजलि देने के लिए भोपाल से आजाद जन्म-स्थली भाभरा (अलीराजपुर) तक बाइक यात्रा पर रवाना होने वाले 20 बाइक राइडर्स पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। ये बाइक राइडर्स अमर शहीद चंद्रशेखर की जन्म-भूमि से मिट्टी लेकर भोपाल लौटेंगे।
बरगद का धार्मिक और औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बना कर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। पीपल एक छायादार वृक्ष है, जो पर्यावरण भी शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। पारिजात के पौधे को हरसिंगार भी कहा जाता है, जो उत्तम औषधि है। कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार एक है। मार्च मध्य के बाद फूलों से लदने वाले इस पेड़ की पत्तियाँ, तना और फूल आदि सभी उपयोगी हैं। कचनार की गणना सुंदर और उपयोगी वृक्षों में होती है।