मध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर परिवार के सदस्यों और पर्यावरण प्रेमियों के साथ किया पौध-रोपण

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज अपने परिवार के सदस्यों, पर्यावरण प्रेमियों तथा समाज सेवियों के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय सिंह तथा कुणाल सिंह के साथ बरगद, पीपल और नीम के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान तथा उनके परिवार के सदस्यों ने पर्यावरण प्रेमियों तथा समाज सेवियों के साथ नीम के 15, पीपल के 9, सप्तपर्णी के 9, कचनार के 8, करंज के 6, हरसिंगार के 5, बादाम के 3 तथा कदम्ब और आम के एक-एक पौधे लगाए। विश्व पर्यावरण दिवस पर भोपाल में पर्यावरण-संरक्षण व स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही लगभग 20 संस्थाओं के साथ 63 पौधे लगाए गए।

मुख्यमंत्री चौहान ने सीहोर की कक्षा एक की छात्रा जिनिका परमार के साथ पीपल का पौधा लगाया। वरिष्ठ नागरिक चंद्रशेखरन सिंगापुर में जन्में अपने पोते के नाम पर पौध-रोपण के इच्छुक थे और वे अपने साथ आम का पौधा लेकर आए थे। मुख्यमंत्री चौहान ने चंद्रशेखरन के साथ उनके नवजात पोते ओमश्री के नाम पर आम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री चौहानने पत्रकार बंधुओं के साथ भी पौध-रोपण किया।

Related Articles

Back to top button