मध्य प्रदेशराज्य
मुख्यमंत्री चौहान ने हेल्पिंग हेंड्स संस्था के साथ किया पौध-रोपण
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी उद्यान में हेल्पिंग हेंड्स संस्था के प्रवीण प्रेमचंदानी, सुभारती जैन, सुकोमल प्रेमचंदानी तथा सुकीर्ति मिश्रा के साथ हरसिंगार और करंज का पौधा लगाया।
संस्था पर्यावरण-संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए कार्य कर रही है। साथ ही ब्लड डोनेशन केंप, खाद्य सामग्री का वितरण, बच्चों को कपड़े आदि देने का कार्य भी किया जा रहा है। कोरोना काल में भी संस्था ने भोजन के पैकेट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवाइयाँ, हॉस्पिटल में बेड आदि उपलब्ध करवाने का कार्य किया।
हरसिंगार के पौधे को पारिजात भी कहा जाता है, जो उत्तम औषधि भी है। करंज का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।