मध्य प्रदेश

गरीब का अन्न, गरीब के घर पहुँचे : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शासन की योजनाओं का जिले में व्यवस्थित क्रियान्वयन हो और उनका लाभ आमजन को सुगम रूप से मिलना, सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि गरीब का हक, गरीब को मिले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गरीब का हक मारने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

मुख्यमंत्री चौहान ने भिण्ड जिले की लहार तहसील स्थित रावतपुरा में अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिये। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, कमिश्नर ग्वालियर-चंबल आशीष सक्सेना, एडीजी चंबल राजेश चावला, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री चौहान ने योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि राशन वितरण व्यवस्था दुरूस्त करें, गरीब का अन्न गरीब के घर पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाये। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हो। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे कर पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलायें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची पंचायतों एवं नगर पालिका में चस्पा भी की जाये। योजना में लापरवाही या पैसे मांगने संबंधी शिकायतों में संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिले में अमृत तालाब योजना में 15 जून तक दिये गये लक्ष्य के अनुरूप तालाबों का निर्माण करें, जिससे इन तालाबों में वर्षा जल-संचयन हो सके। मुख्यमंत्री ने जिले में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की जानकारी ली और आगामी 2 से 11 मई तक होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कन्या विवाह योजना पुनः नये स्वरूप में प्रारंभ हो रही है। जिले के सभी ब्लॉक में कन्या विवाह के सामूहिक कार्यक्रम किये जायें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिले से कुपोषण को जड़ से मिटाकर प्रदेश का पहला कुपोषण मुक्त जिला बनाना है। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि इसके लिए प्रभावी योजना बनाकर तेजी से कार्य करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिन्होंने आँगनवाड़ी गोद ली है, वे नियमित आँगनवाड़ी जाकर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने में अपना सहयोग दें। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने ग्राम-अपने शहर का गौरव दिवस उत्साह के साथ मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि गौरव दिवस के कार्यक्रमों में सभी की सहभागिता हो, जिससे स्थानीय लोग अपने ग्राम एवं शहर के गौरव को याद करें। उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर सद्भाव एवं समरसता का माहौल बनायें। मुख्यमंत्री चौहान ने जिले में रोजगार दिवस की जानकारी ली और निर्देश दिये कि जिले के युवाओं को रोजगार मिले इस ओर विशेष ध्यान दिया जायें। मुख्यमंत्री चौहान ने “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में जिले के सरसों के तेल की ब्रांडिंग के निर्देश दिए। छोटी ऑयल मिल को प्रोत्साहित किया जाये, जिससे वे पैकेजिंग भी करें। सरसों का वैल्यू एडिशन कैसे हो, इस पर संबंधित व्यक्तियों एवं विभागों की बैठक आयोजित कर चर्चा करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के माफिया को पनपने नहीं देना है, माफिया को जड़ से उखाड़ फेंको। माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे, जिले को माफियामुक्त बनाना है। उन्होंने कहा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे एवं अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जाये।

मुख्यमंत्री चौहान ने अटल प्रगति पथ के कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के विकास को नये आयाम मिलेंगे और क्षेत्र में समृद्धि आयेगी। मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम राईज स्कूल, सैनिक स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं जिला अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले में चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में अवगत करवाया।

Related Articles

Back to top button