उत्तराखंडटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

आपदा पीड़ितों से मिले मुख्यमंत्री धामी, सभी को मिला तत्काल मुआवजा

देहरादूना : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चमोली दौरा खराब मौसम के चलते रद हो गया है, जिसके बाद ने सड़क मार्ग के जरिए उत्तरकाशी पहुंचे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने आपदा प्रभावितों का हाल भी जाना। साथ ही प्रभावित मांडो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के जिलाधिकारी को निर्देश दिए।

सीएम धामी ने उत्तरकाशी में मांडो गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। सीएम ने परिजनों से कहा कि राज्य सरकार से उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी हैं।

गौरतलब है कि उत्तराकाशी जिला मुख्यालय से लगे मांडा और कंकराड़ी गांवों में तीन दिन पहले बादल भटने से भीषण तबाही हुई है। इस दौरान तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत भी हो गई थी और गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त सड़कें और पुल बह गए व खेतों को नुकसान पहुंचा है। सीएम के निर्देश के बाद सभी प्रभावितों को मुवाअजा भी दे दिया गया है।

ख़बर है किमाडो गाँव मे सीएम पहुँचे तो वहाँ पर उन्हें स्थानीय लोगो के गुस्से का भी सामना करना पड़ा, स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। हालांकि सीएम ने सभी को समझा बुझा कर शांत किया और सीएम ने आपदा पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की ।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं आपदा के बाद राहत कार्य में तेजी लाई जाए। कहा कि आपदा के दौरान राहत व बचाव कार्यों को तुरंत ही शुरू किया जाए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। कहा कि मानसून के दौरान राज्य में किसी अप्रिय घटना और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य को लेकर तत्काल इंतजाम होने चाहिए। सीएम पुष्कर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वे हमेशा अलर्ट मोड में रहें और राहत-बचाव कार्य में कार्यवाही जल्द से जल्द शुरू कराएं।

रिस्पांस टाइम त्वरित होना चाहिए। सीएम ने आपदा प्रबंधन में सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों में पूर्ण समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह भी दी। कहा कि किसी तरह की की संवादहीनता नहीं रहनी चाहिए। समय समय पर माक ड्रिल अवश्य की जाए। आपदा कंट्रोल रूम निरंतर एक्टिव रहे। अवरूद्ध मार्गों, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाईनों को जल्द से जल्द बहाल करें। सीएम ने मुख्यमंत्री ने पूर्व में आई आपदाओं में किये गये राहत व बचाव कार्यों की भी जानकारी ली।कहा कि जिन परिवारों का सुरक्षित स्थानों पर विस्थापन किया जाना है, उनमें प्रक्रियाओं में किसी तरह का विलम्ब न हो।

Related Articles

Back to top button