उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
भारतीय कुंगफू टीम में चयनित यूपी के प्लेयर्स को मुख्यमंत्री ने दी किट और शुभकामनाएं

आज हुए समारोह में सुधीर एम बोबडे (आईएस प्रमुख सचिव दुग्ध विकास यूपी एवं अध्यक्ष भारतीय कुंगफू संघ), माहरुख मिर्जा (कुलपति ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय लखनऊ) उपस्थित रहे. भारतीय कुंगफू टीम में यूपी के आकाश, खुशी, मंजू श्री, अभय राज को जगह मिली है. टीम कोच श्याम प्रकाश, मेनेजर शिशुपाल और राजेंद्र कुमार को टीम लीडर बनाया गया है.