कुरुक्षेत्र : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि प्रदेश में अंत्योदय मेलों से लगभग 50 हजार लोगों को उनकी जरूरत के अनुरूप ऋण उपलब्ध करवाकर रोजगार देने का काम किया है। गुढ़ा गांव के भी 11 लोगों को ऋण उपलब्ध करवाते हुए आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है।
मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र जिले के गांव गुढ़ा में उपस्थित ग्रामीणों से जन संवाद कर रहे थे। उन्होंने इससे पहले मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौधारोपण, ध्वज और शिलाफल्कम को नमन किया। सभी लोगों को पंच-प्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी व प्रदेश महामंत्री पवन सैनी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर कहाकि सौभाग्य की बात है कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अनुरूप गांव गुढ़ा हरियाणा का पहला ऐसा गांव है, जहां से आज कलश में मिट्टी एकत्रित करने का शुभारम्भ हुआ है। यह कार्यक्रम अगले 15 दिन तक में चलेगा। जिला, प्रांत अनुसार मिट्टी एक स्थान से एकत्रित करके दिल्ली कर्तव्य पथ पर ले जाकर नमन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि अभी तक वह 50 से ज्यादा गांवों में जन संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं और 300 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम का लक्ष्य है। जन संवाद में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि जो भी प्रतिवेदन यहां पर प्राप्त होते हैं, उनको वे प्राथमिकता के आधार पर निदान करवाना सुनश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र से जो राशि विकास के लिए भेजी जाती है, वह शत-प्रतिशत संबंधित कार्य पर खर्च होती है। योग्य लाभार्थियों को भी सीधे उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से पूरी राशि मिलती है।
हरियाणा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर डीबीटी के माध्यम से लोगों को सीधा लाभ दिया जा रहा है तथा ऐसा करके 1400 करोड़ रुपये की राशि बचाई गई है। लाड़वा विधानसभा क्षेत्र के तहत 25 करोड़ रुपए से 52 सडक़ों को बनाया जा रहा है। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गुढ़ा से यमुनानगर वाया रादौर तक रोड़वेज की बस चलाने के भी निर्देश दिए।