छत्तीसगढ़राज्य

मुख्यमंत्री ने छोटेडोंगर राशन दुकान का किया निरीक्षण, नए हितग्राहियो को बाटें राशन कार्ड

नारायणपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान नारायणपुर जिले के ग्राम छोटेडोंगर के उचित मूल्य राशन दुकान का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वहां स्टॉक रजिस्टर की जांच की और वहाँ उपस्थित हितग्राहियों से राशन की मात्रा एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित हितग्राहियों से पूछा कि निर्धारित मात्रा में हर महीने राशन मिलता है कि नहीं? राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत तो नहीं है? इस पर उपस्थित हितग्राहियों ने एक स्वर में जवाब दिया राशन हर महीने निर्धारित मात्रा में मिलता है। राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत नहीं है। मुख्यमंत्री ने 4 नए हितग्राही निलबति बाई, ललित मानिकपुरी, सरिता सलाम और कविता को राशन कार्ड का वितरण किया। उन्होंने राशन दुकान में मिलने वाले फोर्टिफाइड चावल को देखा एवं जागरूकता लाने के दिये निर्देश।

Related Articles

Back to top button