टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर को दी बड़ी सौगात, कानून को लेकर की बड़ी बैठक

जबलपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने गैरीसन ग्राउंड में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक भी ली, जिसमें अधिकारियों को -जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही जबलपुर में कैबिनेट बैठक हुई. इसमें सरकार ने कई बड़े फैसले किए. सीएम ने विकास को लेकर ACS नियुक्त करने की बात कही है.

गैरीसन ग्राउंड में सभा के पहले मुख्यमंत्री ने संभागीय समीक्षा बैठक की. यहां उन्होंने कहा कि हम जिलास्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही विकास कामों पर नजर रखने के लिए ACS (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी) अप्वॉइंट कर रहे हैं. जबलपुर के साथ उसके आसपास भरपूर संभावनाएं हैं. हम इसे लेकर काम कर रहे हैं. कानून व्यवस्था और रोजगार की संभावनाओं को लेकर चर्चा हबुई है.

अधिकारियों से हमने प्रदेश को रोजगार परख बनाने को लेकक चर्चा की है. कल्चुरी होटल में संभागीय समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने जन आभार यात्रा निकाली. 4 बजे गैरिसन ग्राउंड में विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं सभा को संबोधित किया. इसके बाद जबलपुर के शक्ति भवन में कैबिनेट हुई. इसमें कई बड़े मुद्दों पर मंत्रियों और अधिकारियों ने चर्चा की.

Related Articles

Back to top button