मध्य प्रदेशराज्य

मुख्‍यमंत्री चौहान ने महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई : प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया

भोपाल : खेल एवं युवा कल्‍याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार और देवास जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया सोनकच्छ विकासखण्‍ड के ग्राम आगेरा में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीयन शिविर में शामिल हुई। प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने योजना के आवेदन भरने के लिये लगाये गए शिविर का निरीक्षण किया और बहन श्रीमती दुर्गा बाई का आवेदन फॉर्म भरा।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मुख्‍यमंत्री चौहान ने महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। मुख्‍यमंत्री चौहान के लिए बहनों की फौज खडी हो रही है। बहने अपने परिवार की देख-रेख की जिम्‍मेदारी निभाती है। आज बहनों का समय आया है। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएँ शिविरों में पहुँच कर आवेदन करें। योजना में पात्र बहनों को 1000 रूपये प्रतिमाह उनके खाते में दिये जायेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

Related Articles

Back to top button