छत्तीसगढ़राज्य

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, 16,873 लोगों का किया गया उपचार

कांकेर : मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिले में अब तक 16,873 लोगों का उपचार कर 12184 लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया।मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत जिले में अब तक 16,873 लोगों का उपचार कर 12184 लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया। जिले में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ 01 अप्रैल 2022 से किया गया है, जिसमें जिले के सभी 06 नगरीय निकायों में 3597 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 41 प्रकार के लैब टेस्ट नि:शुल्क किया गया है।

नगरपालिका परिषद कांकेर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री मोबाईल यूनिट के माध्यम से जिले के 286 स्थानों में कैम्प लगाकर 16873 लोगों का उपचार, 12184 लोगों को नि:शुल्क दवाई वितरण तथा 3597 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें नगरपालिका परिषद कांकेर में 79 स्थानों में कैम्प लगाकर 4489 मरीजों का उपचार कर 3211 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया तथा 972 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत नरहरपुर में 24 स्थानों पर कैम्प लगाकर 1273 मरीजों का उपचार कर 865 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया तथा 178 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। नगर पंचायत चारामा में 39 स्थानों पर कैम्प लगाकर 2987 मरीजों का उपचार कर 2194 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण तथा 609 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 48 स्थानों पर कैम्प लगाकर 2770 मरीजों का उपचार कर 1961 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण तथा 740 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। नगर पंचायत अंतागढ़ में 49 स्थानों में पर कैम्प लगाकर 2800 मरीजों का उपचार, 2006 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण तथा 571 मरीजों का स्वास्थ्य जांच और नगर पंचायत पखांजूर में 47 स्थानों पर कैम्प लगाकर 2554 मरीजों का उपचार कर 1947 मरीजों को नि:शुल्क दवाई वितरण तथा 527 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।

Related Articles

Back to top button