छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री आज से रहेंगे भानुप्रतापपुर दौरे पर, 8 चुनावी सभा व रोड शो में होंगे शामिल
कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 नवंबर को कोडेकुर्सी, भानुप्रतापपुर, पुरी और टंहकापार (चारामा) में चुनावी सभा लेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को मुख्यमंत्री दुगुर्कोंदल में जनसभा और चारामा में सभा के बाद रोड शो में शामिल होंगे। प्रचार के अंतिम दिन 3 नवंबर को सीएम बघेल कोरर एवं लखनपुरी में सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस दौरान रोड शो सहित 08 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।