उत्तर प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में 200 लोगों की समस्याएं सुनीं

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने ‘जनता दर्शन’ में (In ‘Janta Darshan’) 200 लोगों की समस्याएं सुनीं (Heard the problems of 200 People) । उन्होंने कहा कि परेशान मत हों, आपकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा । सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए । जनता दर्शन में एक महिला ने इलाज के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई तो उसे आत्मीय संबल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज का इस्टीमेट मंगा लीजिए, सरकार भरपूर मदद करेगी । मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह ‘जनता दर्शन’ में गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर पीड़ा का निवारण सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में एक महिला समेत कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जनता दर्शन की कई तस्वीरें शेयर की। पोस्ट में लिखा, जनसेवा का संकल्प, लोक-कल्याण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता…इस ध्येय की पूर्ति हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए हैं।

इससे पहले सीएम योगी ने श्रावण मास के पहले दिन के अवसर पर श्री गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर समस्त प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। हर हर महादेव!”

Related Articles

Back to top button