उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने सड़क हादसे में घायलों की इलाज के लिए मध्य प्रदेश सरकार को भेजी चिट्ठी

राघवेंद्र प्रताप सिंह

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में नरसिंहपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल उत्तर प्रदेश के श्रमिकों का इलाज करवाने का अनुरोध किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो—दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मध्य प्रदेश से सभी मृतकों के पार्थिव शरीर जनपद झांसी में प्राप्त कर उन्हें उनके गृह जनपद पहुंचाकर सम्बन्धित परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी घायलों के इलाज का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

योगी ने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से पांच प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी और 13 से अधिक घायल हो गये।

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों से अपील की है कि वे पैदल, ट्रक, बाइक अथवा अन्य साधनों से यात्रा न करें। राज्य सरकार उनकी सम्मानजनक, सुरक्षित और शीघ्र वापसी के समुचित प्रबंध कर रही है।

Related Articles

Back to top button