मुख्यमंत्री का सख्त फरमान, खाद्यान के पैकेट के बिना एक भी व्यक्ति घर ना जाए
यूपीएसआरटीसी की बसों का शत-प्रतिशत उपयोग करने व प्रत्येक जनपद में संक्रामक रोग के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित करने के निर्देश
लखनऊ: होम क्वारंटाइन में भेजने के समय राशन का पैकेट दिया ही जा रहा है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जो पूरे देश में नायाब है। एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसको प्रदेश सरकार निभा रही है। निर्देश है कि एक भी व्यक्ति खाद्यान्न के पैकेट के बिना घर ना जाए। लॉकडाउन 4 की शुरुआत हो चुकी है और हमारी पूरी कोशिश है कि जहां एक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाया जा सके, वहीं दूसरी ओर संक्रमण फैलने से भी रोका जाए।
मंगलवार को जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान उपरोक्त निर्देश दिए हैं साथ ही कहा है कि यूपीएसआरटीसी की बसों का प्रवासी कामगार और श्रमिकों को बाहर प्रदेशों से लाने में शत प्रतिशत उपयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि यूपीएसआरटीसी देश में बसों का सबसे बड़ा बेड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने निजी बसों का भी उपयोग कर प्रवासी श्रमिक और कामगारों को लाने का निर्देश भी दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है की प्रत्येक जनपद में संक्रामक रोग के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित की जाए। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने आदेश दिया है कि यदि नॉर्थ ईस्ट, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना या अन्य किसी राज्य से भी ट्रेन भेजने की मांग आती है तो उसकी भी पूर्ति की जाए।
914 ट्रेनों को प्रदेश में आने की अनुमति
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो भी ट्रेनें लाई जा रही हैं, उनका खर्चा प्रदेश सरकार वहन कर रही है और प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को कोई भुगतान नहीं करना पड़ रहा है।
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि अबतक लगभग 656 ट्रेनों में 8 लाख 52 हज़ार हमारे प्रवासी कामगार और श्रमिक प्रदेश आ चुके हैं। इसके अलावा आज ही लगभग 81 ट्रेनें और आएंगी यानि कुल मिलाकर 914 ट्रेनें या प्रदेश में आ चुकी है और या आने वाली हैं। इतनी ट्रेनों को स्वीकृति दी जा चुकी है। इन 914 ट्रेनों में लगभग 11 लाख 80 हज़ार प्रवासी श्रमिक और कामगार आ रहे हैं।
हॉटस्पॉट में रहेंगी पाबंदियां
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेशभर में आज 578 हॉटस्पॉट हैं, जिनमें 7 लाख 28 हज़ार मकान हैं और लगभग 42 लाख लोग इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहते हैं। हॉटस्पॉट के लिए जो नई गाइडलाइंस जारी हुई है उनमें पुनः इस बात पर बल दिया गया है कि प्रत्येक हॉटस्पॉट पर केवल स्वास्थ्य विभाग का कार्य, डोर स्टेप डिलीवरी का कार्य, सुरक्षा और स्वच्छता का कार्य ही होगा इसके अलावा किसी और तरह की गतिविधियों पर रोक रहेगी। प्रिंटिंग प्रेस, ड्राइक्लीनर को खोलने की अनुमति दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कंटेंनमेंट ज़ोन नहीं है, वहां दुकानें खुलेंगी, छोटे कस्बों में दुकानें खुलेंगी। शहरी क्षेत्रों में व्यापार मंडल के साथ जिलाधिकारी और जिला प्रशासन संवाद बनाकर कहां कहां दुकानें, कब कब खुलेंगी, तय करेंगे, ये निर्देश कल दिए गए हैं।
चौबीस घण्टे में आये 237 केस
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटे में 237 केस सामने आए हैं। आइसोलेशन वार्ड में इस समय 1964 लोग हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। कल कुल 6870 नमूनों की जांच की गई और 693 पूल टेस्ट किए गए, जिसमें 48 पूल पॉजिटिव पाए गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉजिस्टिक की स्थिति सही है। प्रदेश में पीपीई किट, सनेटाइजर, मास्क, इंफ्रारेड थर्मोमीटर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अबतक आशा वर्कर्स के द्वारा 4 लाख 75 हज़ार 812 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें से 565 लोगों में लक्षण पाए गए हैं। इन 565 में से 117 लोगों की रिपोर्ट हमारे पास आई है। इन 117 लोगों में से 26 पॉजिटिव और 91 नेगेटिव पाए गए है।