टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

अब मुख्य सचिव व डीजीपी को लेकर बंगाल और केंद्र में ठनी, दोबारा समन

कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले की सुरक्षा में तैनात रहे तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के बाद केंद्र सरकार राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति को लेकर अब अड़ गई है।

मुख्य सचिव अलापन बनर्जी और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र कुमार को एकबार फिर दिल्ली समन किया गया है। गुरुवार को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह समन भेजा है। हालांकि ममता सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि दोनों नहीं जाएंगे।

प्रतिनियुक्ति जैसा कदम उठाया जा सकता

माना जा रहा है कि इसके बाद इन दोनों अधिकारियों को लेकर भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जैसा कदम उठाया जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोबारा समन भेजकर दोनों टॉप अफसरों को आज शाम 5.30 बजे की मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया है।

इसके जवाब में ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना संकट की वजह से एक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें उनकी उपस्थिति अनिवार्य है और उन्हें नहीं भेजा जा सकता है। हालांकि, इसपर गृह मंत्रालय की तरफ से कोई जवाब अभी नहीं आया है।

दोबारा समन भेजा

केंद्रीय गृह सचिव ने दोनों अफसरों को गुरुवार (17 दिसंबर) को तब दोबारा समन भेजा, जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर केंद्र सरकार पर संघीय ढांचा को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव से पहले केंद्र की बीजेपी सरकार राज्य में सरकार पर कंट्रोल करना चाहती है।

यह भी देखे: कृषि क़ानूनों की वापसी के लिए कितने अन्नदाताओं को देनी होगी क़ुर्बानी : राहुल – Dastak Times 

पिछले हफ्ते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य के दोनों टॉप अफसरों को दिल्ली तलब किया था लेकिन ममता सरकार ने उन्हें भेजने से इनकार कर दिया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button