बच्चे ने जिलाधिकारी को सौंपा अपना गुल्लक
ऐसे बच्चे देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे: डीएम
बच्चे से मिला स्टाल रूपी गिफ्ट मेरे लिए अनमोल:कप्तान
त्रिलोकपुर (भावना शुक्ला): हेलो..हेलो पुलिस अंकल मेरा नाम अल्मान अंसारी है लो ये मेरा गुल्लक डीएम सर को दे देना इसमे खूब सारे पैसे है…और कहना कोरोना को मार कर भगा दे। जी हां ये अदभुद नजारा यका एक मसौली थानेदार रघुवेन्द्र प्रताप के सामने उस वक्त दिखा जब उन पर कस्बा शहावपुर वासी फूल बरसा कर हौसला बढ़ा रहे थे। बच्चे के बढ़ते नन्हे कदमो के आगे आगे चल रही मासूम ख्वाहिस को देखकर खाखी वर्दी ने बच्चे को दुलार से गोदी उठा लिया और बच्चे की पूरी बात सुनकर इस वादे के साथ गुल्लक ले लिया की आपके अरमानों का ये प्यारा गुल्लक जिलाधिकारी तक पहुचा दिया जाएगा।
डीएम ने बच्चे को बुला का स्वीकारा गुल्लक
सोमवार को थानाध्यक्ष ने शाहवपुर के पूर्व प्रधान अनीश अफ़ज़ाल को फोन पर बताया कि जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह आपके पौत्र मो. अमान अंसारी के हाथ से गुल्लक लेना चाहते है लिहाजा आपको चलना है। दोपहर अपने दादा के साथ बच्चा जिलाधिकारी के पास पहुचता है। इस बार मासूम अल्मान अपने डीएम सर के लिए शानदार स्टाल के साथ अपना गुल्लक भेंट करता है। मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान भी बच्चे की ख्वाहिशो को गौर से निहारा और शाबाशी दी।
संस्कारी बच्चे से बहुत प्रभावित हुआ:डीएम
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा मो .अल्मान अंसारी के जज्बातों को देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं। गुल्लक पाकर काफी कुछ अच्छा करने का हौशला मिला है। बच्चे का परिवार बहुत अच्छी सोच रखता है। कहा कि ऐसे बच्चे आगे चलकर देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभाएंगे अल्मान को बहुत शुभकामनाएं और प्यार।