बच्चे पेंटिंग के माध्यम से दे रहे जागरूकता संदेश
टिकैतनगर बाराबंकी: लॉकडाउन के बाद लोग घरों में बैठे हैं, बच्चे भी छुट्टियों में पढ़ाई के साथ रचनात्मक कार्यों से उसका लुत्फ भी उठा रहे हैं। इस तरह वे घर में बैठकर बोरियत महसूस नहीं करते। घर में बैठे पारिवारिक सदस्य बच्चों में आए इस बदलाव से खुश हैं। इनको समय का सदुपयोग करते देखकर प्रसन्न है। तस्वीर में दिख रहे ये दोनों बच्चे भाई-बहन हैं।
टिकैतनगर के सेंट जोसेफ स्कूल में अंशुमान शर्मा 5वीं कक्षा के व अंशिका शर्मा तीसरी कक्षा के साथ पढ़ाई करते हैं और पेंटिग भी बनाते हैं। साथ ही अलग-अलग तरीके खोज कर लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
इस दौरान बच्चे पेंटिंग बनाकर कोरोना के खिलाफ जागरूक भी कर रहे हैं। बच्चे अपनी कल्पना को चित्रों के माध्यम से साकार रूप दे रहे हैं। बच्चे पढ़ाई के साथ रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। इनके माता-पिता ललित कुमार शर्मा व ममता शर्मा बताते हैं कि हमारे बच्चे समय का सदुपयोग कर रहे हैं। लॉकडाउन में एकसाथ पढ़ाई करते हैं, पेंटिग और आर्ट की बारीकियां सीखते हैं।