छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

हज की धार्मिक यात्रा पर नहीं जा सकेंगे 12 साल से कम आयु के बच्चे

रायपुर : हज की धार्मिक यात्रा पर 12 साल से कम आयु के बच्चे नहीं जा सकेंगे । यह निर्देश हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गए हैं । छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के सकरुलर क्रमांक दो से प्राप्त सूचना के अनुसार सऊदी अरब सरकार द्वारा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हज-2023 की अनुमति नही दिया जाना निर्धारित किया गया है। इसलिए हज-2023 के लिए अब 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने आगे बताया कि जिन बच्चों के हज यात्रा के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें निरस्त किया जाएगा। इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई द्वारा सकरुलर दो के जरिए ऐसे बच्चों के आवेदन निरस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button