मुंबई: कोविड रोकथाम अभियान के तहत मुंबई (Mumbai) में आज से 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों (Children) को कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगाने की शुरुआत होगी। बीएमसी (BMC) ने टीका लगाने के लिए मुंबई में 12 केंद्रों (Centers) पर दो दिन परीक्षण के आधार पर दोपहर 12 बजे से वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरु किया जाएगा। इन केंद्रों पर टीका के लिए मिलने वाली प्रतिक्रिया और सुविधाओं की समीक्षा के बाद बीएमसी के साथ सभी सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण शुरु किया जाएगा।
मुंबई में 16 जनवरी, 2021 से कोरोनारोधी टीका लगाने की शुरुआत की गई थी। पहले चरण में कोरोना योद्धा और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को टीका लगाने की प्राथमिकता दी गई थी। 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों और 3 जनवरी 2022 से 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है।
बच्चों को लगेगी कार्बेवैक्स वैक्सीन
बीएमसी के अनुसार, 1 जनवरी 2008 से 15 मार्च के बीच जन्म लेने वाले लाभार्थी टीका के लिए पात्र होंगे। 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। पहला टीका लगने के 28 दिनों के अंतराल पर दूसरा टीका लगाया जाएगा। केंद्र सरकार कोविन सिस्टम में जरूरी बदलाव कर रही है। बुधवार सुबह कोविन सिस्टम में बदलाव के बाद बीएमसी के सभी टीकाकरण केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। जिन लाभार्थियों ने 12 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है, उन्हें भी टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया जा सकता है। फिलहाल पैरेंट्स को सूचित किया गया है कि जो 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, उन्हीं बच्चों को टीकाकरण सेंटर पर लाएं।
12 पायलट टीकाकरण केंद्रों के अध्ययन के बाद बीएमसी क्षेत्र में बने टीकाकरण केंद्रो,स्कूल, सामाजिक संस्थाए, बोर्ड आदि का सहयोग लिया जाएगा। जिन 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के सभी बच्चों को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा।
-सुरेश काकानी, अतिरिक्त आयुक्त, बीएमसी
टीकाकरण केंद्र की सूची
ई वार्ड- टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज और नायर चैरिटी अस्पताल, मुंबई सेंट्रल
ई वार्ड ,ग्रांट मेडिकल कॉलेज और जेजे अस्पताल, नागपाड़ा
एफ नॉर्थ वार्ड – लोकमान्य तिलक अस्पताल, सायन
एफ साउथ –केईएम अस्पताल, परेल
एच ईस्ट – बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, जंबो कोविड टीकाकरण केंद्र, बांद्र पूर्व
के पूर्व – सेवन हिल्स अस्पताल, अंधेरी पूर्व
के पश्चिम – कूपर अस्पताल, विलेपार्ले पश्चिम
पी साउथ – नेस्को जंबो कोविड केंद्र, गोरेगांव पूर्व
आर साउथ – बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल, कांदिवली पश्चिम
एन वार्ड – राजावाड़ी अस्पताल, घाटकोपर पूर्व
एम पूर्व – पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल (शताब्दी अस्पताल), गोवंडी,
टी वार्ड – स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर अस्पताल, मुलुंड