नई दिल्ली: कोरोना (Corona) के खिलाफ लड़ाई में बड़ी बढ़त मिल सकती है. देश में 12 साल और उससे ऊपर के बच्चों को भी अब जल्द कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा सकेगी. अक्टूबर के पहले हफ्ते से इस एज ग्रुप के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने की योजना है. सबसे पहले उन बच्चों को वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जायेगी जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. देश में 12 साल से 17 साल की उम्र के लगभग 12 करोड़ बच्चें हैं. कोविड वर्किंग ग्रुप ने कहा है कि बच्चों के मानसिक और शारिरिक विकास के लिए स्कूल खोल देने चाहिए. इसी जरूरत के तहत बच्चों को जल्द वैक्सीनेट करने की तैयारी है.
दूसरी तरफ सरकार ने स्कूलों के शिक्षकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराए जाने का फैसला लिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्कूलों के शिक्षकों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आभार जाताया है. सरकार ने फैसला लिया है, आगामी शिक्षक दिवस, 5 सितंबर से पहले सभी स्कूलों के शिक्षकों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने के लिए हर महीने राज्यों को मिलने वाले टीकों के अलावा अतिरिक्त 2 करोड़ टीके उपलब्ध कराए जाएंगे.
लगभग सभी राज्यों में खुल रहे स्कूल
तेजी से हो रहे अनलॉक के बीच लगभग सभी राज्यों में स्कूल भी खोले जा रहे हैं. इसीको देखते हुए सरकार बच्चों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने की योजना पर काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में क्लास 6th के भी स्कूल खोल दिए गए हैं. इस बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा गठित विशेषज्ञों की एक समिति ने राष्ट्रीय राजधानी में भी स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की सिफारिश की है. रिपोर्ट में, समिति ने अनुशंसा की है कि स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोला जाना चाहिए लेकिन पहले चरण में सीनियर क्लासेज के स्टूडेंट्स को बुलाया जाए और उसके बाद मीडियम क्लास के बच्चों को और अंत में प्राइमरी क्लास के बच्चों को स्कूल बुलाया जाए.