
देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज में उत्साह से मना बाल दिवस
लखनऊ : देश भारती पब्लिक इंटर कॉलेज, सेक्टर-1, एफ-ब्लॉक, राजाजीपुरम में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया, जिसे विद्यालय के प्रबंधक एवं राष्ट्रीय कवि वेद व्रत वाजपेयी द्वारा संपन्न किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य जय व्रत वाजपेयी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बाल दिवस के महत्व और पंडित नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्था के उप प्रबंधक मनु व्रत वाजपेयी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चे राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं और शिक्षा व संस्कार ही उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।

संस्था की अध्यक्ष साधना वाजपेयी जी ने भी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों के अधिकार और उनके सहज आनंद का प्रतीक है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उक्त अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही विद्यालय के छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें नृत्य, गीत, कविताएँ एवं नाटक शामिल थे। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में संस्था की इंचार्ज रेखा मिश्रा, सुशीला परिहार, संतोष सिंह एवं पारुल मिश्रा द्वारा बच्चों को मिष्टान वितरण किया गया। दिन भर विद्यालय परिसर उत्साह और खुशियों से भरा रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा।



