अन्तर्राष्ट्रीय

चीन: बीजिंग में अस्पताल में लगी भीषण आग, 21 लोगों की मौत

बीजिंग: चीन की राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक अस्पताल के भवन में लगी आग में झुलसकर 21 लोगों की मौत हो गई। सरकार नियंत्रित ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, बीजिंग के फेंगताई जिले में एक अस्पताल के प्रवेश भवन में मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लग गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इमारत से काला धुआं निकलता दिख रहा है। जिसमें कुछ लोग चादरों से बनी अस्थायी रस्सियों का इस्तेमाल कर खिड़कियों से बाहर निकल रहे हैं। अस्पताल से 71 मरीजों को अन्य जगह स्थानांतरित किया गया।

चीनी मीडिया के मुताबिक, बीजिंग चांगफेंग अस्पताल के रोगी विभाग में मंगलवार को आग लगने के बाद कर्मचारियों ने 71 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आग बुझा दी गई है और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button