अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

कोरोना के डर से चीन फिर लगाने जा रहा लॉकडाउन, शंघाई में केस बढ़े, टेस्टिंग के लिए लिया ये फैसला

शंघाई। चीन(China) वायरस संक्रमण (Corona Cases in China) के नए मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और इसकी रोकथाम के लिए देश में फिर से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की तैयारी चल रही है. चीन(china) की आर्थिक राजधानी शंघाई में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण बढ़ रहे कोविड-19 (Covid-19) मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा. क्योंकि यहां कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. चीन में सबसे बड़ी आबादी वाला शहर शंघाई के पूर्वी हिस्से में टेस्टिंग के लिए लॉकडाउन लगा देगा. वहीं पश्चिमी हिस्सा शुक्रवार को बंद रहेगा.

ब्लूमबर्ग ने बताया कि शहर पहले हुआंगपु नदी के पूर्व के क्षेत्रों को बंद कर देगा. जिसमें इसके वित्तीय जिले और औद्योगिक पार्क शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान लोगों को घर छोड़ने से रोक दिया जाएगा और सार्वजनिक परिवहन को निलंबित कर दिया जाएगा. वहीं निजी कारों को तब तक अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि कोई आपात स्थिति न हो. हालांकि मेडिकल इमरजेंसी की गारंटी इजाजत दी जाएगी.

हालांकि इससे पहले अधिकारियों ने लॉकडाउन से इनकार कर दिया था. ऐसी आशंका थी कि यह फैसला वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित’ कर सकता है, क्योंकि शंघाई को वैश्विक शिपिंग हब के रूप में देखा जाता है. हालांकि कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे, इसमें लोगों को सार्वजनिक रूप से घूमने के लिए नेगेटिव कोविड टेस्ट लेकर चलना जरूरी था.

शंघाई और जिलिन में हालात पर नियंत्रण पाने के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आदेश दिए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान ऐसे प्रयास किए जाएं जिससे आर्थिक और सामाजिक हित प्रभावित ना हो. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि चीन, हॉन्गकॉन्ग, यूरोप और अमेरिका के कुछ हिस्सों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट BA.2 के कारण कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button