चीन का माफी से इनकार, ऑस्ट्रेलियाई सैनिक की तस्वीर का मामला
बीजिंग: ऑस्ट्रेलियाई सैनिक की विवादित तस्वीर ट्वीट किए जाने को लेकर ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने चीन से माफी मांगने की मांग की थी। चीन की सरकार ने इस मांग को अस्वीकार करते हुए अब कहा है कि कैनबेरा को माफी मांगने की मांग करने के बजाय शर्मसार होना चाहिए।
दरअसल चीन की ओर से ऑस्ट्रेलिया के सैनिक की एक विवादित तस्वीर ट्वीट की गई थी जिसमें दिख रहा है कि सैनिक ने अफगानी बच्चे की गर्दन पर चाकू रखा हुआ है।
इस ट्वीट की निंदा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने चीन की सरकार से मांफी मांगने की मांग की थी। इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने माफी मांगने से मना कर दिया है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है कि इस ट्वीट को लेकर माफी मांगने की मांग के बजाय ऑस्ट्रेलिया को शर्मसार होना चाहिए।
यह भी पढ़े: फोटोशूट हो गया, टाइटल मिल जानें के बाद भी महानायक अमिताभ को अफसोस – Dastak Times
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पक्ष उनके सहकर्मी के ट्वीट को लेकर मजबूती से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसा क्यों, क्या उन्हें लगता है कि अफगानी लोगों की हत्या करने की निंदा नहीं होगी और यह उनकी निर्दयता नहीं है। अफगानी लोगों की जिंदगी अहम है। क्या ऑस्ट्रेलिया को उनके सैनिकों की ऑन ड्यूटी इस तरह की क्रूरता के लिए शर्मसार नहीं होना चाहिए।
इसी बीच न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने बीजिंग की ओर से की गई इस पोस्ट पर चिंता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना की उत्पत्ति को लेकर बिना चीन से बात किए अंतरराष्ट्रीय स्तर की जांच करने की मांग की है। इसके बाद से लगातार दोनों देशों के बीच के संबंध बिगड़ रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।