राज्यराष्ट्रीय

सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी चीन की चालाकी, पैंगोंग झील के पास बनवा रहा नई सड़कें, पुल और टॉवर्स

नई दिल्ली: चीन अब धीरे-धीरे चालाकियों पर उतर आया है। दरअसल, लद्दाख से कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमे चीन पैंगोंग झील के आसपास अवैध निर्माण करता दिख रहा है। इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि चीन LAC के पास नई सड़कें, पुल और टॉवर्स बना रहा है। इनमें से ज्यादातर निर्माण उस इलाके में हो रहा है जिसपर चीन ने करीब 60 साल पहले अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।

सैटेलाइट तस्वीरों में साफ जाहिर होता है कि यहां सड़कें बन रही हैं और इसमें पुल का हिस्सा भी बिल्कुल क्लियर दिख रहा है। नया निर्माण झील के दक्षिणी किनारे को Rutog में उत्तरी किनारे से जोड़ेगा जहां चीनी सेना तैनात रहती है। इस निर्माण में कुछ असामान्य चीज भी देखने को मिली है। दरअसल, चीन द्वारा बनाए जा रहे पुल के बीच में 15 मीटर का गैप भी दिख रहा है। यह गैप चल रहे निर्माण के बावजूद भरा नहीं गया है। बता दें कि दो साल पहले जब भारत-चीन सेना का गतिरोध हुआ था। तब चीन के सैनिक जल्द उन ऊंची जगहों पर नहीं पहुंच पाए थे जहां से दक्षिण के हिस्से को कंट्रोल किया जा सके।

Related Articles

Back to top button