टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

चीन की चिंताओं का असर नहीं, जापान को बुलाकर भारत ने बंगाल की खाड़ी में किया नौसैनिक अभ्यास

नई दिल्ली ; चीन की चिंताओं को दरकिनार करते हुए भारत ने जापान को बुलाकर बंगाल की खाड़ी में नौसैनिक अभ्यास किया। दरअसल अभियानगत समझ बढ़ाने के लिये भारत और जापान की नौसेनाएं बंगाल की खाड़ी में सैन्य अभ्यास कर रही हैं। ‘जापान-इंडिया मैरीटाइम एक्सरसाइज’ (जिमेक्स 2022) का छठा संस्करण भारतीय नौसेना की मेजबानी में 11 सितंबर को शुरू हुआ। बंगाल की खाड़ी दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के मध्य में स्थित है। चीन यहां किसी भी अन्य देश द्वारा सैन्य अभ्यास का विरोध करता रहा है। हाल ही में भारत और तीन अन्य क्वाड देशों ने बंगाल की खाड़ी में फ्रांस के साथ एक प्रमुख नौसैनिक अभ्यास किया था।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) ने हेलीकॉप्टर वाहक इजुमो और निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक ताकानामी को अभ्यास के लिये तैनात किया है। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व बहुद्देशीय स्टील्थ फ्रिगेट ‘सह्याद्री’ और पनडुब्बी रोधी युद्धपोत ‘कदमत’ और ‘कवरत्ती’ कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक ‘रणविजय’, फ्लीट टैंकर ‘ज्योति’, अपतटीय गश्ती पोत ‘सुकन्या’, पनडुब्बियां, मिग-29 के लड़ाकू विमान, लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान आदि इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। यह संस्करण जिमेक्स की 10वीं वर्षगांठ का प्रतीक है, जो 2012 में जापान में शुरू हुआ था।

Related Articles

Back to top button