अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

दलाई लामा का उत्तराधिकारी तय करने में चीन का हस्तक्षेप नामंजूर: अमेरिका

नई दिल्ली : अमेरिकी सीनेट यानी ऊपरी प्रतिनिधि सभा ने तिब्बत नीति और समर्थन विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी है। इसमें कहा गया है कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी का फैसला पूरी तरह मौजूदा दलाई लामा के अधिकार क्षेत्र में होगा।

इसमें चीन का हस्तक्षेप नामंजूर होगा। विधेयक में कहा गया है कि जब तक तिब्बत में आधिकारिक तौर पर अमेरिका का वाणिज्य दूतावास स्थापित नहीं होगा, तब तक चीन का कोई नया वाणिज्य दूतावास अमेरिका में नहीं खुलेगा।

अपनी तिब्बत नीति पर अमेरिका की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि तिब्बती बौद्ध धार्मिक नेता के चयन, शिक्षा-दीक्षा का मुद्दा पूरी तरह आध्यात्मिक मामला है। इस पर उचित धार्मिक प्राधिकरण को ही फैसला लेना चाहिए।

यह भी पढ़े: केरल का सिस्टर अभया हत्याकांड: 28 साल बाद पादरी थॉमस और सिस्टर दोषी करार – Dastak Times 

इसके साथ ही पंद्रहवें दलाई लामा के चयन के बारे में चौदहवें दलाई लामा की इच्छा, उनके लिखित निर्देशों की अहम भूमिका होगी। साथ ही चौदहवें दलाई लामा के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया में चीनी गणराज्य या फिर अन्य सरकार की दखलंदाजी तिब्बत के लोगों और तिब्बती बौद्ध की बुनियादी धार्मिक आजादी का उल्लंघन माना जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button